राजनांदगांव। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस ने माओवादियों की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस बल ने माओवादियों के विस्फोटक सामग्री के डंप को नष्ट कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गढ़चिरौली जिला माओवाद प्रभावित जिला होने के कारण माओवादी विभिन्न हिंसक गतिविधियों को अंजाम देकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। गोपनीय सूचना मिली थी कि पोमकेन मारपल्ली अंतर्गत मौजा करंचा गांव के वन क्षेत्र में माओवादियों ने कुछ माह पूर्व कुछ विस्फोटक सामग्री डंप की है। 15 दिसंबर को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्राप्त विश्वसनीय गोपनीय सूचना के आधार पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी जिमलगट्टा श्री द्वारा उक्त विस्फोटक डंप की तत्काल खोजकर उसे नष्ट कर दिया गया। शशिकांत दासुरकर के नेतृत्व में पोमकेन मारापल्ली पुलिस पार्टी और एसआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सदर जंगल इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान टीमों को करेंचा गांव के वन क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री का डंप मिला। इसमें एक केटल आईईडी होता है। जिसमें प्लास्टिक के ड्रम में लगभग एक से दो किलोग्राम विस्फोटक, तीन तार के बंडल, 1 बैटरी, 1 डेटोनेटर आदि भरा होता है। वहां विस्फोटक सामग्री थी। चूंकि डंप संदिग्ध था, डंप को जब्त करने तुरंत एक बीडीडीएस टीम को मौके पर भेजा गया। विस्फोटक सामग्री से भरी केतली को नियंत्रित विस्फोट से घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया तथा 3 तार बंडल, 1 बैटरी, 1 डेटोनेटर आदि सामग्री मौके से बरामद की गई और पोमके को सुरक्षित मारपल्ली लाया गया। इन सभी ऑपरेशनों में सुरक्षा बलों का कोई भी जवान घायल नहीं हुआ और सभी पुलिस टीमें सुरक्षित पोमके मारापल्ली पहुंच गई। गढ़चिरौली पुलिस की सतर्कता के कारण गढ़चिरौली पुलिस बल भारी जनहानि और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की माओवादियों की योजना को विफल करने में सफल रही है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)