नागपुर विश्वविद्यालय से खनन इंजीनियरिंग में स्नातक हैं दुहन

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

कोरबा.

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में तकनीकी एवं प्रचालन निदेशक के पद पर कार्यरत हरीश दुहन साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के नए चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) होंगे. दुहन ने नागपुर विश्वविद्यालय से खनन इंजीनियरिंग में स्नातक कर रखा है.

दुहन के नाम की अनुशंसा लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने शनिवार को की थी. साक्षात्कार के बाद चयन सूची जारी करते हुए उनके नाम की अनुशंसा की गई.

दुहन उन 11 अधिकारियों में शामिल थे जिन्होंने एसईसीएल का सीएमडी बनने के लिए साक्षात्कार में भाग लिया था. इस साल मार्च में ही वह सीसीएल में तकनीकी एवं प्रचालन के निदेशक बने थे.

कौन हैं दुहन ?

दुहन 1989 में कोल इंडिया की सेवाओं से जुडे़ थे. पहले उन्होंने डब्ल्यूसीएल में अपनी सेवाएं दी थी.

प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने वाले दुहन के पास खनन क्षेत्र में कुलजमा 34 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव है. सीसीएल में तकनीकी निदेशक की कुर्सी सँभालने के पहले दुहन कोल इंडिया की सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से जुडे़ थे.

वहाँ उन्होंने निगाही परियोजना के एरिया जनरल मैनेजर का कार्यभार सँभाला था. कारपोरेट प्रोजेक्ट प्लानिंग विभाग के महाप्रबंधक के रूप में भी कार्य करने का अनुभव उनके पास है.

एसईसीएल के सीएमडी फिलहाल डा. प्रेमसागर मिश्रा हैं. मिश्रा का कार्यकाल 31 जनवरी, 2025 तक का है. दुहन एक फरवरी से सीएमडी की चेयर पर बैठेंगे.