राजनांदगांव। भारत सरकार आवासन तथा शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छ शौचालय अभियान २०२४ के तहत निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर शहर के शौचालयों का मरम्मत कर सुचारू रूप से संचालन किये जाने आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। सुचारू संचालन के लिये उन्होंने शौचालय के संचालकों की बैठक लेकर व्यवस्था दुरूस्त करने निर्देश दिये है। साथ ही महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को शौचालयों का निरीक्षण कर नागरिकों से फिडबैक लेने भी कहा गया है।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने स्वच्छ शौचालय अभियान के संबंध में बताया कि शासन के निर्देशानुसार विश्व शौचालय दिवस २०२४ (१९ नवंबर) से लेकर गुड गवर्नेन्स डे २०२४ (२५ दिसंबर) तक मिशन एक ५-सप्ताह लंबा स्वच्छ शौचलय अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य पूरे देश के सभी सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, रख-रखाव, सौंदर्यीकरण करना है। इसके अलावा शासन द्वारा पारदर्शी मूल्यांकन, सुधरात्मक कार्यवाही, संचालन एवं संधारण, शौचालयों की जिम्मेदारी, नागरिकों की प्रतिक्रिया, फुटफॉल मैपिंग अर्थात शौचालयों के उपयोगकर्ता की वास्तविक गणना करना संबंधी कार्य के लिये घटक निर्धारित किया गया है।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि निर्धारित घटक के अनुसार कार्य करना है एवं अभियान की अवधि के अंत तक सभी सीटी एव पीटी और शौचालयों (चाहे वे स्वच्छ भारत मिशन के तह हो या नहीं) को पहले से अधिक बेहतर स्थिति में लाना है। जिसके क्रियान्वयन के लिये शहर में स्थित सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालयों के बेहतर रख रखाव करने तथा आवश्यक मरम्मत करने के निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार निगम के तकनीकि अधिकारी सीटीपीटी व यूरीनल पर पर्याप्त जल व्यवस्था, विद्युत व सीवर लाईन का बेहतर प्रबंधन करने के अलावा दरवाजा, खिडकी आदि मरम्मत करा रहे है।
आयुक्त श्री विश्वकार्म ने बताया कि शासन आदेशानुसार सार्वजनिक शौचालयों का मरम्मत संधारण किया जा रहा है। स्वच्छ एवं सुंदर शौचालय के लिये भारत सरकार द्वारा प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है, प्रतियोगिता के लिये टायलेट की ग्रेडिंग, एनयूएलएम अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाना है। राजनांदगांव निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत निर्मित सार्वजनिक शौचालयों की स्व सहायता समूह द्वारा शासन मापदंड के अनुरूप निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकों से भी साफ सफाई रखने, स्वच्छता अपनाने, शौचालय का उपयोग करने, गंदगी न फैलाने अपील की जा रही है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)