कमला कालेज के रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न

शेयर करें...

राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के रासेयो इकाई की सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम सालिकझिटिया (अर्जुनी) में दिनांक 28.11.2024 से 04.12.2024 तक डॉ. आलोक मिश्रा, प्राचार्य तथा सुश्री मणीभास्कर गुप्ता जनभागीदारी अध्यक्ष के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि भरत वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं समाजसेवी, अध्यक्षता दिनेश साहू, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी, विशेष अतिथि तामेश्वर साहू, सांसद प्रतिनिधि, जनभागीदारी अध्यक्ष महाविद्यालय अर्जुनी, विशेष उपस्थिति रेशम लाल साहू, सरपंच ग्राम सालिकझिटिया के आतिथ्य में दिनांक 28.11.2024 को संपन्न हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि नीलू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राज्य वेयर हाउस एवं समाजसेवी, विशेष अतिथि रेशम लाल साहू ग्राम.सालिकझिटिया, विशेष अतिथि रामकुमार गुप्ता समाजसेवी, विजय जैन समाजसेवी, डॉ. अंजना ठाकुर, प्राचार्य नवीन महाविद्यालय-अर्जुनी, डॉ. लहरे प्राध्यापक महाविद्यालय अर्जुनी, पद्मलोचन शर्मा प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल अर्जुनी, मनीष साहू, जनपद सदस्य, एनेश्वर साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, अनिल कुमार उपाध्यक्ष ग्रा.वि.स. चुम्मन साहू, सचिव, ग्रा.वि.स. गणेश राम साहू, ग्राम पटेल, डोमन साहू कोषाध्यक्ष, मोहन साहू, अध्यक्ष शाला विकास समिति के आतिथ्य में दिनांक 04.12.2024 को संपन्न हुआ।
शिविर में प्रतिदिन प्रातः 5.30 पर प्रभातफेरी के पश्चात पीटी एवं योगाभ्यास के पश्चात, स्वच्छता कार्य एवं अन्य परियोजना कार्य तदोपरांत दोपहर 2.30 बजे से बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत दिनांक 29.11.2024 को साइबर जागरूकता विषय विशेषज्ञ द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, एएसआई राजनांदगांव, दिनांक 30.11.2024 विधिक जागरूकता राजेश चंदेल, अधिवक्ता, जिला सत्र न्यायालय राजनांदगांव, 01.12.2024 एड्स जागरूकता नागेश्वर यदु, टीआई प्रोग्राम मैनेजर तथा युवा भारत के लिए युवा, डॉ. एसआर कन्नौजे, दिनांक 02.12.2024, भारतीय संविधान की विशेषताएं, सुश्री आबेदा बेगम सहायक प्राध्यापक, डॉ. केके द्विवेदी पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, 03.12.2024 को डॉ. बसंत सोनबेर, तनाव प्रबंधन, खिलेन्द्र सोनी स्वास्थ्य शिक्षा एवं योग शिक्षक द्वारा व्याख्यान दिया गया। इनके अतिरिक्त प्रतिदिन छात्राओं द्वारा ग्राम संपर्क कर डोर-टू-डोर जागरूकता एवं संप्रेषण किया गया। संध्या कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मनोरंजक एवं जागरूकता संबंधी कार्यक्रम किये गये।
कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रामकुमारी धुर्वा के संचालन तथा कु. गीता साहू जनभागीदारी शिक्षक, उमेश पनरिया, महाविद्यालय परिवार तथा सालिकझिटिया समस्त ग्रामवासियों के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ। ग्राम के पदाधिकारी एवं ग्रामीणों ने उद्घाटन एवं समापन दोनों में अपनी भागीदारी दी।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)