खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना रहा

शेयर करें...

रायपुर।
प्रदेश में मानसून तकरीबन सक्रिय हो गया है। कई स्थानों पर तेज बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। दरअसल, बंगाल स्थित उत्तर खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है जिससे तेज बारिश होने की संभावना है।
रायपुर सहित प्रदेश के कई स्थानों पर गुरुवार से लेकर शनिवार तक बदरा बरसे हैं। इसे प्री मॉनसून जनित बारिश बताया जा रहा है। मौसम वैज्ञानिक एनएस मेहता कहते हैं कि दो दिन में प्रदेश में मॉनसून आ जाएगा। उनके मुताबिक मॉनसून का आगमन दक्षिण छत्तीसगढ़ से होगा। रायपुर व बिलासपुर में हैवी रेनफॉल की संभावना उन्होंने जताई है।

chhattisgarhPre Monsoon
Comments (0)
Add Comment