राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (के्रडा) द्वारा नागरिकों को सोलर से जोड़ने के लिए सौर समाधान एप विकसित किया गया है। इस एप के माध्यम से सौर ऊर्जा तथा क्रेडा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही सौर संयंत्रों की स्थापना के लिए आवेदन भी कर सकते है। सौर समाधान एप के माध्यम से पूर्व से स्थापित संयंत्रों में आयी खराबी के संबंध में शिकायत किया जा सकता है। सौर समाधान एप के माध्यम से दूरस्थ इलाकों में निवासरत लोगों को सुविधा मिलेगी। एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा, प्राप्त आवेदनों से सोलर संयत्रों को अधिक से अधिक स्थापना किया जाएगा तथा हरित ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा। हितग्राही घर से ही अपने खेतों में पंप लगाने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। ग्राम में लगे पेयजल के लिए पंपों तथा प्रकाश व्यवस्था के लिए लाईटों के सुधार कार्य हेतु शिकायत कर सकते हैं। नागरिक प्ले स्टोर से सौर समाधान एप को डाउनलोड कर सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)