राजनांदगांव। डुमरडीहकला श्रीमद् देवी भागवत दूसरा दिन देवी की महिमा का कथावाचक आचार्य युवराज पाण्डेय ने वर्णन किया। यज्ञ पश्चात 1 बजे से कथा प्रारभं किये, जहां श्रीमद् देवी भागवत कथा सुनने व माता के महिमा का वर्णन किये।
कथावाचक आचार्य पं. युवराज पाण्डेय ने कहा कि जो व्यक्ति निःस्वार्थ भाव से कथा सुनते है, उनके ऊपर माता की कृपा बनी रहती है। अपने कथा में कहा कि भगवान को मांगों मत मानो, सारी दुनिया को देखने वाले आपको भी देख रहे है कब हमें क्या चाहिए, भगवान को पता है सही समय पर वो सब आपको देंगे, जिनकी जरूरत आपको है। कलयुग में महामंत्र को सार बताये है। दूसरे दिवस पर कथावाचक आचार्य पं. युवराज पाण्डेय ने शिव-नारद संवाद, सृष्टि निरुपम, मधु कैटभ की कथा श्रोताओं को सुना। संगीतमय भक्तिमय श्रीमद् देवी भागवत सुनने आसपास के धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)