राजनांदगांव। पीएमश्र जवाहर नवोदय विद्यालय, डोंगरगढ़ के उप प्राचार्य का निरंतर उत्कृष्ट एवं रचनात्मक कार्यों के कारण एक विशिष्ट पहचान बन चुका है, उनके उत्कृष्ट एवं प्रभावशाली कार्यों के कारण अनेकों बार उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि संजय कुमार मंडल सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य के रूप में सम्मानित हो चुके है। नवोदय विद्यालय को जन मानस तक फैलाने एवं दूरस्थ आदिवासी अंचलों में प्राचार्य के रूप में सेवा देने के कारण उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। इन्होंने ओरछा अबूझमाड़ जैसे दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दी है। नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। राजनांदगांव जिले के आदिवासी अंचल मानपुर-मोहला, अंबागढ़ चौकी, छुरिया एवं साल्हेवारा के जनमानस में नवोदय विद्यालय को फैलाया एवं चयन परीक्षा के माध्यम से राजनांदगांव को सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन में भारत में प्रथम स्थान दिलाया। इस संदर्भ में राजनांदगांव के लोकप्रिय सांसद संतोष पांडे ने श्री मंडल को सम्मानित किया, जो कि नवोदय विद्यालय, डोंगरगढ़ के लिए गौरव की बात है। श्री मंडल को सम्मानित होने पर नवोदय विद्यालय परिवार डोंगरगढ़ सहित सभी इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)