मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन और परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर स्थल पर 26 नवंबर को संविधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन भी होगा।
इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ एवं मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य संविधान के प्रति नागरिकों को जागरूक करना और उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों का महत्व समझाना है। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान की उद्देशिका के सामूहिक पाठ से होगी। छात्रों के लिए निबंध लेखन एवं भाषण और प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिले के प्रमुख अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण एवं मनरेगा जॉब कार्ड धारक नागरिकों और छात्रों को संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी को आमंत्रित किया गया है।
जिले में 64 अमृत सरोवर स्वीकृत किया गया है। जहां सभी अमृत सरोवर में जल संचय 10 क्वी मीटर क्षमता के वाली अमृत सरोवर बनाया जाना है एवं अमृत सरोवर से भू-जल स्तर बढ़ा एवं तालाब के पास की जमीन की सिंचाई में भी वृद्धि हुआ हैं। प्रत्येक अमृत सरोवर व्याख्यान के माध्यम से छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताओं के बारे में जानकारी भी दी जावेगी। जिले में कुल स्वीकृत कार्य 64 प्रगति 4 अप्रारंभ 21 पूर्ण 39 कार्य है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)