अधिकारीगण योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें, जिससे जिला एक नए स्वरूप को प्राप्त कर सके : संतोष पाण्डेय

शेयर करें...

मोहला। सांसद संतोष पाण्डेय ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें। सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी नवीन जिला है। यहां विकास कार्यों को धरातल स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन करने एवं जन अपेक्षा अनुकूल कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के अंतर्गत विकास की रूपरेखा कैसा हो, इस विषय पर सभी अधिकारियों के साथ मिलकर व्यापक चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों ने अपने विभाग स्तर पर सार्थक कार्य किया है। यह जिले को एक नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि नया जिला बहुत ही कम समय में अपने एक नए विकास के स्वरूप की ओर आगे बढ़ रहा है। सांसद श्री पाण्डेय ने सभी जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के साथ ही क्षेत्र की जनता की समस्याओं से भी रूबरू होवे। समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण करने एवं जनहित एवं जन सरोकारों से जुड़े हुए कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बैठक में कहा कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी वनांचल क्षेत्र है, यहां कृषि के साथ ही अन्य आजीविका व आर्थिक उन्नयन के कार्यों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। जिससे क्षेत्र के नागरिकों का आर्थिक स्वावलंबन हो सके।
जिला विकास एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की जानकारी सांसद श्री पाण्डेय के समक्ष रखा। समीक्षा के दौरान जहां कमियां दिखी वहां इन कमियों को दूर कर बेहतर क्रियान्वयन करने के साथ ही अधिक से अधिक परिणाम लाभ लाने के निर्देश दिए गए। पूर्व बैठक के में दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन पर भी चर्चा की गई।
बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा की गई। सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि यह ग्रामीण आजीविका के लिए एक बड़ा अभियान कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करते हुए अधिक संख्या में ग्रामीणजनों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंजीकृत परिवार एवं हितग्राहियों का मजदूरी भुगतान के कार्य को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला समूह को विभिन्न रोजगारमुखी कार्यक्रम से जोड़कर नवाचार कार्यक्रम का सृजन करते हुए महिला समूह को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। योजना अंतर्गत महिला समूह द्वारा उत्पादन किए गए उत्पादों की बिक्री के लिए अवसर मुहैय्या कराने कहा गया है। महिला समूह के उत्पादन की बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध कराने कहा गया है। सांसद श्री पाण्डेय ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना भारत के सर्वश्रेष्ठ योजनाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि हर आवासहीन परिवारों का अपना खुद का पक्का आवास होने का सपना साकार हो सकेगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए। स्वच्छ भारत मिशन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नए शासकीय भवनों आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूल भवनों में रनिंग वाटर के साथ ही शौचालय का निर्माण कराएं। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा की पात्रता के आधार पर पहुँचविहीन ग्रामों पहुंचे तक सड़क की कनेक्टिविटी बढ़ाने सड़क स्वीकृति के कार्य में प्राथमिकता सुनिश्चित करें। उन्होंने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत हितग्राहियों को दिए जाने वाले आर्थिक सहायता राशि का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना को साकार करने के लिए सभी गांव के सभी घरों में जलप्रदाय के कार्य को प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण करें। सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचे। इस बात को ध्यान में रखकर स्वीकृत कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
सांसद श्री पाण्डेय ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए प्राकृतिक आपदा की स्थिति में प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान मे किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने कहा है। उन्होंने जिले के किसानों को धान के साथ ही अन्य मिलेट फसल, दलहन, तिलहन फसल, मत्स्य एवं पशुपालन के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही योजनाओं से जोड़कर लाभ पहुंचाने कहा है। सांसद श्री पाण्डेय ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र की दिशा में सेवा विस्तार की आवश्यकता है। वनांचल एवं पिछड़े क्षेत्र होने के चलते चिकित्सकों की कमी को ध्यान में रखकर उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य अधिकारियों की भर्ती के लिए आवश्यक कार्ययोजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के साथ ही सभी गर्भवती माताओं का संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, गर्भवती माताओं, शिशुवती माताओं एवं बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण करने, जल जनित रोगों, मौसमी रोगों, के निदान के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने खनिज विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में अवैध खनिज खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए विभाग लगातार कार्रवाई करें। उन्होंने शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, सहित शासन की विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मोहला-मानपुर विधायक श्री इंद्र शाह मंडावी ने क्षेत्र की समस्याओं को बैठक में रखा। जिस पर अधिकारियों ने फील्ड विजिट का समस्या को दूर करने का भरोसा दिया। जिला कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने कहा की लगातार क्षेत्र भ्रमण कर क्षेत्र की समस्या से रूबरू हो रही है। क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों से भेंट कर जिले के विकास के लिए कार्य योजना बनाने की दिशा में अधिकारियों के साथ वृहद कार्ययोजना तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक में हुई चर्चा में जो समस्याएं आई है। उसे संज्ञान में लेकर उन्हें दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित कर जिले को विकसित व अग्रणी जिला बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू सहित जिले के अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि गण विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment