मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सर्व निर्माण एजेंसियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे विकास कार्यों, निर्माण कार्यों के अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों की मैराथन बैठक लेकर एक-एक एजेंसियों के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की बारीकी से समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क, नेशनल हाईवे, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कारपोरेशन, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, जनपद पंचायत, हाउसिंग बोर्ड, जल संसाधन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, सेतु विभाग के निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा की।
कलेक्टर ने बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी नवीन जिला है। जिला को विकास की पंक्ति में खड़ा करने के लिए अनेकों विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई है। विकास कार्यों का समय सीमा में पूर्ण होने से जिले की एक अलग तस्वीर बनेगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी अपने विभागों के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का सतत मूल्यांकन करें। उन्होंने कहा कि संबंधित निर्माण एजेंसी पर नजर रखें और निर्माण कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन करें। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी एवं संबंधित निर्माण एजेंसी निर्माण कार्यों में पूर्ण गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता युक्त निर्माण सामग्री का उपयोग करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में गुणवत्ता हीन निर्माण कार्यों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे अधिकारी और संबंधित एजेंसी के विरुद्ध जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि शासन की प्राथमिकता का ध्यान रखें। उन्होंने आगे कहा कि निर्माण कार्यों को पूरा करने में धरातल स्तर पर आने वाली समस्या के लिए कलेक्टर के संज्ञान में लाते हुए उत्पन्न समस्या को दूर करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में अपेक्षित प्रगति दिखाएं।
कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों, प्रारंभ कार्य, अप्रारंभ कार्य, प्रगतिरत कार्य, अपूर्ण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सड़क निर्माण कार्यों में गति लाने निर्देशित किया। स्कूल आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य में शौचालय निर्माण के दौरान रनिंग वाटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष प्रयोजन के लिए डीएमएफ से कार्य स्वीकृति के लिए प्रस्ताव प्रेषित करें। कार्य की महत्ता के आधार व उपयोगिता के आधार पर स्वीकृति दी जाएगी। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री दिनेश पटेल, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)