निगम आयुक्त विश्वकर्मा अधिकारियों के साथ चौपाटी एवं पुष्पवाटिका व आनंद वाटिका का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरूस्त करने के दिये निर्देश

शेयर करें...

राजनांदगांव। निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा तकनीकी अधिकारियों के साथ पुष्प वाटिका व आनंद वाटिका एवं चौपाटी का निरीक्षण कर तीनों उद्यान में आवश्यक मरम्मत तथा साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उनके द्वारा एसएलआरएम सेंटर का भी निरीक्षण कर सुपरवाईजर से जानकारी ली।
पुष्प वाटिका एवं आनंद वाटिका निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि दोनों उद्यान में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करे तथा ट्वाय ट्रेन मरम्मत, जीम उपकरण का मरम्मत करने के अलावा अन्य आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त कर वाटिका को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। उन्होंने चौपाटी में बनने वाले आकाक्षीय शौचालय को पुष्प वाटिका के पिछला हिस्सा में बनाने तैयारी करने निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि दोनों वाटिका शहर के नागरिकों के भ्रमण, व्यायाम एवं मनोरंजन का बहुत अच्छा स्थल है, जिसे ध्यान में रखकर वाटिका को व्यवस्थित किया जाये। इसी प्रकार उन्होने चौपाटी का निरीक्षण कर चौपाटी के झुले, लाईट आदि ठीक करने कहा तथा कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा से बोट की जानकारी लेकर नये बोट खरीदने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। चौपाटी के आस पास स्थाई रूप से ठेला लगाने वाले को हटवाकर मोबाईल ठेला लगाने समझाईश देने उनके द्वारा कहा गया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को उद्यान एंव उसके आस पास साफ सफाई कराने के निर्देश दिये।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर सेन्टर की व्यवस्था तथा कचरा पृथककरण की सेंटर सुपरवाईजर से जानकारी ली। उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की जानकारी लेकर घर से ही गीला-सूखा अलग-अलग कचरा लेने, शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली के अलावा सेन्टर में साफ सफाई रखने के निर्देश सेंटर सुपरवाईजर को दिये।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता तिलक राज धुव, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, मिशन क्लीन सिटी सह. प्रभारी पवन कुर्रे, उद्यान सह प्रभारी दिलीप गिरी, विद्युत सह. प्रभारी किशन गावरे उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment