प्रकाशपुंज पांडेय l रायपुर/कोरबा।
दीपावली के ठीक पहले उन मजदूरों के घरों में बुरी खबर पहुंची जो मजदूर पुल के निर्माण में लगे हुए थे। दरअसल, यह पुल कोरबा में आज गिर गया जिसके चलते उसमें दबकर कई जख्मी हुए और एक को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना बांगो थाना क्षेत्र के पोड़ी-उपरोड़ा मार्ग की है।
बताया जाता है कि सोमवार को कोरबा में एक निर्माणाधीन पुल अचानक गिर गया। इस हादसे में एक मजदूर को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना के वक्त मौके पर मौजूद 50 से ज्यादा मजदूरों में से 3 बुरी तरह से घायल हो गए हैं। कुछ मजदूर अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं यह आशंका जताई जा रही है।
किसका है काम ?
दिलीप बिल्डकान नाम की ठेका कंपनी इस पुल का निर्माण कर रही थी। ये कंपनी नेशनल हाईवे का भी काम कर रही है। राहत कार्य में जुटे पुलिस और स्थानीय ग्रामीण, घटिया निर्माण को इस दुर्घटना का कारण बता रहे हैं।
हादसे में पुल का निर्माणाधीन हिस्सा पूरी तरह से धाराशायी हो गया है। करोड़ों की लागत से बनने वाले इस तरह के पुल में हुई दुर्घटना के चलते इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं।