अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत

शेयर करें...

राजनांदगांव। मोहला-मानपुर जिला अंतर्गत मानपुर ब्लॉक से होकर छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 930 में अलग_अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। उक्त युवकों को घटना स्थल से उठाकर मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार उपरांत राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। इस दौरान एक की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं दूसरे की बीच राह मौत हो गई। मानपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर इश्वर ध्रुव ने उक्ताशय की पुष्टि की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 28 व 29 अक्टूबर की दरमियानी रात खड़गांव थानाक्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे स्थित ग्राम अडजाल में बाइक सवार ग़ुडाटोला गांव निवासी बाइक सवार युवक इनेश कुमार कोरेटी अनियंत्रित होकर सड़क में खड़ी एक ट्रक से टकरा गया। घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए उक्त युवक को सड़क से उठाकर मानपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार उपरांत उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान इनेश कुमार की मौत हो गई।
इसी तरह मानपुर ब्लॉक मुख्यालय से कुछ दूर नेशनल हाइवे स्थित माल्हर मोड़ के पास एक मारुति वेन को अज्ञात वाहन ने सामने से ठोक दिया। उक्त घटना में वेन के मालिक व चालक भरीटोला निवासी कपड़ा व्यापारी दीपचंद जैन समेत वेन में सवार कुल तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हे मानपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर प्राथमिक उपचार किया गया तथा तीनों घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया इस बीच दीपचंद जैन को उनके परिजन राजनांदगांव से भिलाई उपचार्थ ले जा रहे थे जहां बीच राह दीपचंद जैन ने दम तोड़ दिया। वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक शेष दो घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।

Comments (0)
Add Comment