कोतवाली पुलिस ने फिर 66 मोबाइल ढूंढकर उनके स्वामियों को लौटाए

शेयर करें...

राजनांदगांव। कभी किसी का सोना रास्ते में गुम हो जाता है, तो कोतवाली पुलिस उन्हें खोजकर संबंधित को लौटा देती है। कभी रुपया पैसा तो कभी मोबाइल फोन गुम हो जाने पर उन्हें भी ढूंढकर संबंधित जनों को वापस सौंप देती है। यह सिलसिला लंबे समय से चला रहा है। विगत दिनों से अब तक कुल 66 मोबाइल गुम हुए थे। जिन्हें तकनीकी सहायता से खोज कर बरामद किए और फिर मोबाइल स्वामियों को सौंप दिया गया है। इस प्रयास में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू की प्रशंसा न सिर्फ संबंधित मोबाइल स्वामी करते हैं, अपितु पुलिस का उच्च अधिकारी भी उन्हें बार-बार शाबाशी दे रहे हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गुम मोबाईल के पतासाजी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 66 नग विभिन्न कंपनियों के गुम मोबाईल किमती लगभग 8 लाख रूपये को थाना सिटी कोतवाली पुलिस, राजनांदगांव द्वारा ढूंढकर बरामद किया गया। मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक द्वारा आज 27 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, राजनांदगांव में बरामद हुए सभी 66 नग मोबाईलों को प्रार्थीगणों को सुपूर्द किया गया है। इस दौरान पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक, एमन साहू निरीक्षक थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। प्रार्थीगणों को उनके गुम मोबाईल मिल जाने से जिला राजनांदगाव पुलिस एवं थाना कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया। आगे भी गुम मोबाईल के पतासाजी जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी कोतवाली, सीसीटीएनएस महिला आरक्षक रानू दुबे, सीसीटीएनएस आरक्षक भवानी थनापति एवं आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, प्रदीप जायसवाल की सराहनीय भुमिका रही।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment