राजनांदगांव। दीपावली त्यौहार के मद्देनजर शहर में भीड़ का वातावरण निर्मित हो रहा है, किन्तु पशु मालिकों की लापरवाही से मवेशी चौक-चौराहों में घुमते एवं बैठे रहते है, जिससे यातायात बाधित हो रही है एवं दुर्घटना की संभावना बन रही है, जो आमजनों के साथ ही पशुओ के लिये भी घातक है, क्योंकि दुर्घटना से मवेशी घायल हो जाते है, कई मवेशियों की मृत्यु भी हो जाती है। दुर्घटना से बचाने नगर निगम द्वारा मवेशी धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज शहर में 9 घुमंतु एवं बैठे मवेशी पकड़कर कन्हारपुरी कांजी हाऊस पहुंचाया गया, जहां से मवेशी छोड़ाने पर अर्थदंड लेकर छोड़ने की कार्यवाही की जावेगी।
मवेशियों को पकड़ने कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने उपायुक्त मोबिन अली के नेतृत्व में नगर निगम की टीम गठित की है। गठित टीम द्वारा मेवशी धर-पकड़ अभियान चलाकर मवेशी मालिकों को मवेशी बांधकर रखने समझाईश दी जा रही है, समझाईश उपरांत भी कुछ मवेशी मालिक अभी भी मवेशी खुला छोड़ देते है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने बताया कि एक क्षेत्र में अभियान चलाने पर दूसरे क्षेत्र में मवेशी बैठने की शिकायत आती है, इस आधार पर धरपकड़ अभियान सफल नहीं हो पाता, इसके निराकरण के लिये मवेशी मालिकों को अपना मवेशी बांधकर रखना होगा। उन्होंने कहा कि मवेशियों की दाना पानी एवं उनकी सुरक्षा के लिये गौ सेवकों की बैठक लेकर उनसे भी राय मशवरा की गयी है।
नगर निगम की घुमंतु मवेशियों को पकड़ने गठित टीम चौक-चौराहों से घुमंतु मवेशियों को पकड़ने की कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में आज कमला कालेज, आरके नगर रोड, हाईवे रोड, आरडीसी हास्पिटल, गुरूद्वारा रोड, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास से 9 घुमंतु एवं बैठे मवेशियों को पकड़कर कन्हारपुरी कांजी हाउस में रखा गया है एवं उन्हें छोड़ने पर 570-570 रूपये संबंधित से अर्थदंड लेकर मवेशी छोड़ा जायेगा।
आयुक्त श्री गुप्ता ने दीपावली त्यौहार को देखते हुये दुर्घटना से बचने मवेशी मालिकों से अपने जानवर को निर्धारित स्थल में बांध कर रखने तथा चौक-चौराहों व सड़कों पर घुमने पशुओं को खुला न छोड़ने की अपील की है। अपालन की स्थिति में मवेशी मालिकों के उपर कार्यवाही करते हुये अर्थदण्ड अधिरोपित किया जायेगा।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)