राष्ट्रीय कृषि मेला में राजनांदगांव की महिला कृषक हित समूह का आर्गेनिक फूड प्लाजा बना आकर्षण का केन्द्र

शेयर करें...

राजनांदगांव। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय कृषि मेला में राजनांदगांव की महिला कृषक हित समूह आत्मा योजना द्वारा संचालित आर्गेनिक फूड प्लाजा आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यहां मिलेट्स से बने उत्पाद अंतर्गत भाकर बड़ी, सेव, लड्डू, मुरकु, सलोनी, पापड़ तथा सीताफल आईसक्रीम, बेल एवं अंबाडी का हर्बल साफ्ट ड्रिंक की महिला कृषकों द्वारा बिक्री की जा रही है। धान का झालर सहित अन्य उत्पाद बिक्री किए जा रहे हैं।
उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डेय ने बताया कि जिले में लघु धान्य फसल रागी को बढ़ावा दिया जा रहा है। पोषक तत्वों से भरपूर रागी कैल्शियम, फास्फोरस, कॉपर, बोरान, जिंक एवं एमिनो एसिड, हाईओ केमिकल से भरपूर होते है। आधुनिक जीवन शैली में रागी को भोज्य पदार्थ में शामिल करने से कई तरह की बीमारियों दूर होती है। मधुमेह, हृदय रोग संबंधी बीमारियां, आस्टियोपोरोसिस, कैंसर, अल्सर, मोटापा जैसी बीमारियों के लिए औषधीय गुणों से भरपूर है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment