ग्राम कुमर्रा छुरिया में आदर्श उल्लास केन्द्र का हुआ शुभारंभ

शेयर करें...

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदशन में छुरिया विकासखंड के ग्राम कुमर्रा छुरिया में आदर्श उल्लास केन्द्र का शुभारंभ किया गया। जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह ने उपस्थित गणमान्यजनों को जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श उल्लास केन्द्र का मुख्य उद्देश्य 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षर व्यक्तियों को शिक्षा प्रदान करना है, जिससे वे साक्षरता के माध्यम से अपने जीवन स्तर को सुधार सकें। उल्लास पहल के तहत उन ग्रामीणों को शिक्षित किया जाएगा, जो किसी कारणवश अब तक औपचारिक शिक्षा से वंचित रहे हैं। केन्द्र में उन्हें बुनियादी साक्षरता, गणित और सामाजिक जागरूकता से संबंधित जानकारी दी जाएगी, जिससे वे पढ़ने-लिखने में सक्षम होंगे और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से असाक्षरों को सशक्त बनाना समाज के विकास के लिए आवश्यक है। इस केन्द्र के माध्यम से शिक्षण कार्य का संचालन स्थानीय शिक्षकों और स्वयंसेवकों द्वारा किया जाएगा। जो नियमित रूप से कक्षाएं आयोजित करेंगे और असाक्षरों को साक्षर बनाने में मदद करेंगे। कार्यक्रम के दौरान असाक्षरों को पुस्तिका, पेन,कॉपी वितरित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने आदर्श उल्लास केन्द्र शुभारंभ करने के लिए शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया और केन्द्र के माध्यम से गांव के विकास और उन्नति की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, शासकीय प्राथमिक शाला कुमर्रा छुरिया के शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, प्रधानपाठक श्रीमती सुलोचना साहू, खेमलाल सिन्हा, डोमन लाल साहू, प्रधानपाठक लाममेटा राधेश्याम चन्द्रवंशी, संकुल समन्वयक कमल देवांगन, सुनील देवांगन, अन्य संकुल समन्वयक एवं उल्लास के विकासखंड छुरिया के सहायक नोडल सुरेश कुमार साहू सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment