राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने साप्ताहिक टाईम लिमिट (समय-सीमा) की बैठक में पूर्व बैठक की समीक्षा कर दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर शहर में मूलभूत सुविधा साफ सफाई व्यवस्था तथा विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने निदान 1100 की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने निर्माण कार्यो की समीक्षा में कहा कि योजना के कार्य जैसे एजुकेशन हब के अलावा अन्य कार्य में गति लावे, तथा उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें, ताकि शेष राशि प्राप्त हो सके। इसी प्रकार मोहारा मेला स्थल विकास कार्य में तेजी लावे और ठेकेदारों को चेतावनी देकर कार्य करावे एवं मोहारा मेला के पूर्व मंच के काम पूर्ण करावे। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग, सांसद व विधायक निधि तथा महापौर व पार्षद निधि के कार्य समय-सीमा में पूर्ण करावे, सभी तकनीकी अधिकारी प्रतिदिन कार्य की मानिटरिंग करें, कार्य में ढिलाई पर ठेकेदार को नोटिस जारी करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य के संबंध में आयुक्त ने कहा कि बीएलसी के तहत चल रहे आवास निर्माण जल्द पूर्ण करावे, जिससे हितग्राही अपने स्वयं के आवास में रह सके। इसके अलावा एएचपी के आवास जिनका दावा आपत्ति बुलाया गया है, उन्हें दावा आपत्ति उपरांत आबंटित करे तथा अपात्र आवेदकों का भी दावा आपत्ति कर आवेदन की जांच कर लेवे। उन्होंने मोटर प्रतिपालन विभाग की समीक्षा में सभी वाहन दुरूस्त करने कहा तथा कचरा वाहन व अन्य आवश्यक वाहन सुबह समय में वार्डो में निकले इसका विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने सभी वाहन दुरूस्त करने के निर्देश दिये। विद्युत के संबंध में आयुक्त ने कहा कि सभी वार्डो में लाईट मरम्मत करें, जिससे दीपावली में अंधेरा न हो।
आयुक्त श्री गुप्ता ने जल विभाग की समीक्षा में कहा कि कई क्षेत्रों में कम पानी आने की शिकायत प्राप्त हो रही है, इसका निराकरण करे, और जहां अमृत मिशन के तहत पानी सप्लाई हो रही है, वहां पुराना कनेक्शन बंद करें, जिससे सभी क्षेत्रों में पर्याप्त पानी सप्लाई हो सके। उन्होंने गांधी नगर, दुर्गा चौक, सदर बाजार के अलावा अन्य क्षेत्र जहां इंटर कनेक्शन की आवश्यकता है, उसे जल्द पूर्ण करने कहा तथा लेबर कालोनी, ममता नगर में पाईप लाईन विस्तार के लिये खोदे गये गली में मरम्मत नहीं होने की शिकायत प्राप्त हो रही है, उसे तत्काल मरम्मत कराने निर्देशित किये।
सफाई की समीक्षा में आयुक्त ने कहा कि दीपावाली पर्व को ध्यान में रखकर शहर में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखे, तथा स्वच्छता निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी सुबह सभी कर्मचारियों की हाजरी लेने के अलावा काम समाप्ति के समय दोपहर 1 बजे हाजरी लेवे, हाजरी उपरांत जल्दी जाने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी करें। अनुपस्थित कर्मचारी की जानकारी लेकर कार्यवाही करें। उन्होंने घरों से निकलने वाले कचरा का एसएलआरएम सेंटर में ही निमटान करने के निर्देश दिये तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने समझाईश देने व कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
राजस्व वसूली की जानकारी लेकर आयुक्त श्री गुप्ता ने सत्यापन अनुसार डिमांड दुरूस्त कर वसूली करने निर्देशित किये। बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर उन्हें नोटिस जारी करें, करो का भुगतान नहीं करने पर नल विच्छेदन करें। उन्होंने दुकान किराया वसूली करने एवं शेष दुकानों की नीलामी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निदान 1100 के अंतर्गत जो शिकायतें प्राप्त होती है, उसका प्राथमिकता से निराकरण करें, और संबंधित को अवगत करावे। बैठक में उपायुक्त मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, संजय वर्मा व इमरान खान, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र. सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा, प्र. कार्यालय अधीक्षक नारायण यादव सहित सभी विभागीय प्रमुख व अधिकारी उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)