मोहला। छत्तीसगढ़ के मानचित्र पर नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी की स्थापना 2 सितंबर 2022 को हुई। शासन द्वारा नवीन जिला की कमान 2014 बैच के आईएएस अफसर श्री एस जयवर्धन को सौंपा गया। श्री जयवर्धन इससे पहले जिले के ओएसडी के रूप में 6 महीने यहां काम कर जिला स्थिति से रूबरू हुए थे। उन्होंने जिले स्थापना उपरांत अपना तन-मन और कुशल नेतृत्व झोंक दिया। नक्सल प्रभावित जिला होने के उपरांत भी उन्होंने जिले में विकास की गति को पंख देने में अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने जिले के तीनों विकासखंड के एक-एक गांव में पहुंच कर यहां की मूलभूत संसाधन, सुविधा और समस्या को समझते हुए जिले के विकास के अनुकूल माहौल तैयार किया। श्री जयवर्धन ने यहां कम संसाधन, सुविधा के उपरांत भी जिला कार्यालय के अन्य विभागीय अधिकारियों को साथ लेकर बेहद साजिदे ढंग से सादगीपूर्ण, सौम्य वातावरण निर्मित करते हुए जिले को नई पहचान और विकास की पंख देने में अहम योगदान दिया। श्री जयवर्धन ने बहुत ही कम समय में जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को छत्तीसगढ़ के मानचित्र पर विकसित जिला और उभरते हुए जिला के रूप में स्थापित करने में कड़ी मेहनत की। इसके साथ ही जिले को पहचान दिलाने में निरंतर प्रयासरत रहे। श्री जयवर्धन ने जिले के अंदर खुशनुमा माहौल तैयार कर आम जनता के सरोकारों को समझते हुए आम जनता के साथ एक अटूट रिश्ता बनाने में कामयाब रहे। श्री जयवर्धन ने जो जिले वासियों के लिए विकास की बुनियाद गढ़ी है, वह जिले को नई ऊंचाई और नये मुकाम तक ले जाने में मिल का पत्थर साबित होगा। श्री जयवर्धन ने अपने कार्यकाल में जो विकास की नींव रखी है, वह जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के लिए अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने में कारगर कदम साबित होगा। श्री एस जयवर्धन ने जिले की बुनियादी ढांचा को मजबूत करने का काम किया है वह जिले के एक-एक नागरिकों के मन में अविस्मरणीय रहेगा। जिस समय जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी की स्थापना की गई, उस दौरान जिला काफी पिछड़े पन और नक्सल से पीड़ित जिला था। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी विकास के लिए तरस रहा था। एक ऐसा जिला जिसने नक्सल से अपने छाती को छलनी होते हुए देखा हो उस जिले में शांति का माहौल निर्मित करना, शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करना, प्रशासन को जनता के बीच ले जाना, विकास की बुनियादी ढांचे को धरातल पर उतारना, जिले की हर एक समस्या को गंभीरता से लेना, शिक्षा स्वास्थ्य सहित अन्य सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देना, समुद्र में तैरने के समान था। पर श्री जयवर्धन ने हर चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अपनी उच्च सोच और उल्लेखनीय योगदान के चलते जिले में विकास की इबादत रखी। श्री जयवर्धन के द्वारा किया गया योगदान जिले को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने में एक अहम कड़ी साबित होगा। प्रशासनिक तौर पर भले ही श्री एस जयवर्धन जिला से विदा हो रहे हो, पर उनका कृतित्व और व्यक्तित्व हमेशा जिले के धड़कन बनकर जिले को विकास की निरंतर नई ऊंचाइयां और मुकाम तक ले जाने में योगदान देता रहेगा। यथार्थ जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में श्री जयवर्धन ने जो विकास का पौधा रोपा है वह भले दो वर्ष का हो, अपितु आने वाले समय में विशाल बरगद का रूप लेकर जिले वासियों को अपना छत्रछाया और स्नेहरूपी कायाकल्प देता रहेगा।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)