राजनांदगांव। सन्निकट नगरीय निकाय चुनाव और उसके बाद त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सक्रियता बढ़ गई है। पार्टी अपने संगठन के विस्तार के लिए बैठकों का सिलसिला अब शुरू करने वाला है। अरविंद केजरीवाल कि यह पार्टी छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय पार्टी घोषित होने के बाद विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में दमदार प्रदर्शन नहीं कर सकी थी, क्योंकि संगठन में उतनी मजबूती नहीं आई थी, जिसके कारण पार्टी उल्लेखनीय रूप से खाता खोलने से रह गई थी। अब इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी के शीर्ष पदाधिकारीगण संगठन को विस्तार देने गंभीरता से विचार-विमर्श कर रहे हैं, उनकी योजना सिलसिलेवार बैठकें आयोजित करके संगठन को मजबूत बनाने और विस्तार देने के साथ-साथ जनता के हितों में आवाज बुलंद करने की है।
राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अं. चौकी चारों जिले के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष भूपेश तिवारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू के निर्देश द्वारा लगातार राजनांदगांव लोकसभा एवं पूरे प्रदेश में लगातार बैठक जारी है। इसके पूर्व कवर्धा जिला में संगठन विस्तार हेतु मीटिंग रखी गई थी। साथ ही खैरागढ़ में भी मीटिंग रखी गई थी। इसके अलावा मोहला-मानपुर व राजनांदगांव में बैठक आहूत की गई थी। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी दुर्ग घनश्याम चंद्राकर एवं प्रदेश संगठन मंत्री तथा संभाग प्रभारी दुर्ग संजीत विश्वकर्मा, लोकसभा अध्यक्ष भूपेश तिवारी के तत्वाधान में संगठन विस्तार हेतु निर्देश जारी किया गया है। जिसमें आप सभी राजनांदगांव शहर, जिला, विधानसभा, क्षेत्र के सम्माननीय पदाधिकारीगण, आदरणीय कर्मठ कार्यकर्तागण विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा सचिव, राजनांदगांव जिला प्रकोष्ठ के समस्त पदधिकारी गण, ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक सचिव, ग्राम-वार्ड सचिव एवं सभी सक्रिय कार्यकर्तागण से सुझाव व प्रस्ताव जिला एवं तहसील के विभिन्न पदों पर आमंत्रित किया गया था। जिसमें लोकसभा जिला एवं तहसील के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस अवसर पर सर्वजीत सिंह भाटिया, अशोक चौबे, कोषाध्यक्ष कमलेश स्वर्णकार, ठाकुर राम साहू ग्रामीण अध्यक्ष, आरिफ खान अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष, शिव लखेजी, पंचराम साहू, कमलेश, रमेश यादव किसान अध्यक्ष विवेक सिंह, ओबीसी अध्यक्ष लोमस रामटेक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)