राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता के लिए शासन द्वारा विशेष तौर पर कार्य किया जा रहा है। जिले में 662 ग्राम जल प्रदाय सुविधा युक्त है। जिनमें से 380 ग्राम हैण्डपंप सुविधा युक्त, 282 ग्राम नलटेप वाटर सुविधा युक्त है। राजनांदगांव तहसील में 162, डोंगरगढ़ तहसील में 176, छुरिया तहसील में 216, डोंगरगांव तहसील में 108 ग्राम पेयजल सुविधा से युक्त है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)