राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद पंचायतों के सीईओ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जैम पोर्टल में पंजीयन करने कहा। पंजीयन में तकनीकी समस्या होने पर उच्च कार्यालय से संपर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्राईसिकल एवं अन्य सामग्री की खरीदी नियमानुसार जैम पोर्टल से करने कहा। सीईओ जिला पंचायत ने दशहरा महोत्सव के दूसरे दिन ग्रामों में स्वच्छता अभियान चलाने, ग्रामों में महिला समूह, स्वच्छता दीदी, ग्रामवासी, ग्राम प्रमुख के साथ मिलकर सफाई हेतु निरीक्षण करने एवं गंदगी पाये जाने की स्थिति में पंचायत सचिवों एवं संबंधितों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करने निर्देशित किया। बैठक में पौधरोपण कार्य एवं प्रगति, अन्य पिछड़ा वर्ग सर्वे कार्य, जल शक्ति अभियान, कृषि एवं उद्यानिकी, महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)