राजनांदगांव। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 4 कर्मचारी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुये। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को निगम सभागृह में आयोजित बिदाई समारोह में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा, उपायुक्त मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा सहित उनके परिजनों की उपस्थिति में बिदाई दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सफाई दरोगा भूषण मेश्राम सहित सफाई कामगार भोला सुखरू, सल्लू पन्नू एवं श्रीमती सावित्री डागेश्वर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा अवकाश नगदी करण का चेक दिया गया।
बिदाई समारोह में नेता प्रतिपक्ष श्री यदु ने कहा कि निगम परिवार के 4 सदस्य सेवानिवृत्त हुये, जिन्हें आज बिदाई दी जा रही है। लंबे समय से सफाई विभाग में इन्होंने अपनी सेवायें दी, इनके जाने से कार्य तो प्रभावित होगा, लेकिन सरकारी प्रक्रिया का पालन कर सेवानिवृत्त करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चारो कर्मचारी अब अपने आगे का जीवन परिवार के साथ व्यतीत कर परिवारिक दायित्वों का निर्वाहन करे, यही भगवान से प्रार्थना है।
वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा ने कहा कि लंबे समय से काम कर परिवार से जाने का दुख तो होता है पर सरकारी नियम से बंधे है। इन्होंने अपने काम को इमानदारी व निष्ठा से किया, मंै चाहूंगा कि निगम से जो राशि इन्हें मिलेगी, उसको सुरक्षित रखकर परिवारिक दायित्वों के निर्वाहन में उपयोग करें। निगम के अधिकारियों से भी चाहूंगा कि उनकी शेष राशि का भुगतान जल्द करें।
कार्यपालन अभियंता श्री रामटेके ने कहा कि कई वर्षो का सफर तय कर आज सेवानिवृत्त हो रहे है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय का स्वास्थ्य विभाग सबसे महत्वपूर्ण विभाग होता है, यहां काम करना बहुत कठिन है, जो हर व्यक्ति के बस की बात नहीं है, उस काम को इन्होंने बहुत अच्छे से निभाया मैं इनके सुखमय जीवन की कामना करता हूॅ।
उपायुक्त मोबिन अली ने कहा कि निगम का सबसे महत्वपूर्ण विभाग स्वास्थ्य विभाग होता है, जहां इन्होंने सेवा देकर अपने दायित्वों का बखूबी निर्वाहन किये, मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। बिदाई समारोह में आभार प्रदर्शन एवं संचालन प्र.कार्यालय अधीक्षक नारायण यादव ने किया। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी राकेश नंदे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)