माँ के पीहर जोगीदास धाम में भजे जाएँगे राम

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

जैसलमेर.

श्री भुआजी सा स्वरूप कंवर भटियानीजी मँदिर सेवा एवँ विकास सँस्थान जोगीदास धाम में 7 अक्तूबर से भव्य आयोजन होने जा रहा है. मँदिर की प्राण प्रतिष्ठा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयँती महोत्सव के दौरान माँ के पीहर (मायका) में श्री रामकथा का वाचन सँतश्री कृपाराम जी महराज करेंगें.

विक्रम संवत 2081 के आसोज माह में होने जा रहे आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है. आसोज सुदी (शुक्लपक्ष) 4 से आसोज सुदी 13 तक माजीसा माँ की जन्मस्थली में प्रभु श्रीराम की कथा का श्रवण किया जा सकता है.

निकलेगी शोभायात्रा, होगा रातिजोगा . . .

आसोज सुदी 4 यानिकि 7 अक्तूबर को शोभायात्रा से महोत्सव का शुभारंभ होगा. शोभायात्रा सुबह 9 बजे निकलेगी.

दोपहर में श्री रामकथा का आयोजन होगा. सँतश्री राजारामजी महराज के शिष्य सँतश्री कृपारामजी कथावाचन करेंगे. वह दोपहर के 12 बजे से 4 बजे तक रामकथा सुनाएँगे.

प्रथम दिवस सोमवार की रात 8.30 बजे से रातिजोगा का आयोजन होगा. रात्रि जागरण में अशोक प्रजापत, सोनू कंवर, भोमसिंह सोढा़ अपनी कला प्रदर्शित करेंगे.

सोमवार के कार्यक्रम का मँच सँचालन राजू माली, प्रमोद परिहार व चँदन सिंह राजपुरोहित करेंगे. जन सहयोग से होने वाले महोत्सव के लाभार्थी परिवार भी तय हैं.

सोमवार, 7 अक्तूबर को शुभारंभ शोभायात्रा का लाभार्थी परिवार स्वर्गीय आसकरण सिंह की स्मृति में उनका परिवार है. उनकी धर्मपत्नी श्रीमती एनेकंवर, पुत्र भोमसिंह, पुत्रवधु श्रीमती चँदन कंवर, पौत्र जितेंद्र सिंह भाटी सहित सुपुत्री (बाईसा) व दामाद (जंवाईसा) श्रीमती सायर कंवर – अर्जुन सिंह चौहान, डा.किशोर सिंह व रविंद्र सिंह चौहान लाभ उठाएँगे.

आगँतुक गेट के लाभार्थी परिवार भी तय हैं. श्रीमती सूरजदेवी पति नगराज के आशीर्वाद से हुकमीचँद, शाँतिदेवी, पवन – सँगीता, जितेंद्र – प्रियंका, राकेश – सपना, मुकेश – पूजा, खुशबू – ललित सिंघवी, लकी, श्रेयांश, यश, मोक्ष, जियांश, रिशीका, डिंकी, रिया, लक्षिता सहित टीकमाणी भँसाली परिवार लाभ उठाएगा.

मँत्री और महंत आएंगे . . .

कार्यक्रम में शामिल होने राजपक्ष और धर्मपक्ष से जुडे़ लोग बतौर अतिथि आएंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, श्री क्षत्रिय युवक सँघ के सँरक्षक भगवान सिंह रोलसाहब, उप मुख्यमंत्री श्रीमती दियाकुमारी, जैसलमेर के महारावलसा चैतन्यराज सिंह मुख्य अतिथि होंगे.

केंद्रीय पर्यटन मँत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, राज्य के स्वास्थ्य मँत्री गजेंद्रसिंह खिंवसर, उद्योग मँत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत, उद्योग राज्यमंत्री केके विश्नोई अतिविशिष्ट अतिथि होंगे.

विशिष्ट अतिथियों में जैसलमेर विधायक छोटुसिंह भाटी, सिवाना विधायक हमीर सिंह, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के नाम शामिल हैं.

इसी तरह कुँभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, जैसलमेर जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, बाड़मेर विधायक श्रीमती प्रियंका चौधरी विशिष्ट अतिथि बनाई गईं हैं.

बाड़मेर के पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष स्वरूप सिंह राठौड़, चौहटन विधायक आदुराम, पचपदरा विधायक अरूण चौधरी, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई महोत्सव के विशिष्ट अतिथि होंगे.

विशेष अतिथियों में जैसलमेर के पूर्व विधायक महराज जितेंद्र सिंह, माजीसाधाम जसोल के अध्यक्ष रावलसा किशन सिंह, पूर्व साँसद मानवेंद्र सिंह, नाचना के महाराज विक्रम सिंह शामिल हैं.

गुढा़ के राणासा कुलदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, राणासा कोटडा़ नरेंद्र प्रताप सिंह, साकडा़ के प्रधान भगवत सिंह, लखसिंह, सम के प्रधान तनसिंह सोढा़ विशेष अतिथि होंगे.

जैसलमेर के जिलाधीश प्रताप सिंह, जैसलमेर के जिला न्यायाधीश पूरणकुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, जैसलमेर के पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी व पोकरण के पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़ भी विशेष अतिथि होंगे.

इसी तरह समाजसेवी मेघराज सिंह रायल, बाड़मेर के जोगेंद्र सिंह चौहान, नौसर के समुंद्र सिंह, कोलू के पृथ्वीराज सिंह, कानोड़ के किशोर सिंह भी कार्यक्रम के अतिथि होंगे.

नाकोडा़ के पूर्व ट्रस्टी रतनलाल बडे़रा, माजीसाधाम सूरत के अध्यक्ष पुखराज संखलेचा, माजीसाधाम जालोर के अध्यक्ष प्रकाश छाजेड़, हैदराबाद के व्यवसायी देवीचंद बडेरा, जोधपुर के मनोहर पुंगलिया अतिथि बनाए गए हैं.

आसरी मठ के महंत श्री श्री 1008 त्रिलोकनाथ जी महाराज, पोकरण के विधायक व तातरपुर मठ के महंत प्रतापपुरीजी महाराज, चौहटन मठ के महंत जगदीशपुरीजी महाराज, ख्यालामठ म्याजलार के महंत गौरखनाथजी महाराज का सानिध्य मिलेगा.

इसी तरह कपूरिया मठ के गादीपति मठाधीश्वर वीरमपुरी महाराज, सिंहडार मठ के महंत चेतननाथजी महराज, परेऊमठ के महंत औंकारभारती, आसोतरा स्थित ब्रह्मधाम के महंत तुलसाराम जी महराज आशीर्वाद देंगे.

भाइली मठ के महंत मगनपुरी, भुराबाबा, मोहनगढ़ मठ के महंत निरंजन भारती, गजरूपसागर जैसलमेर मठ के महंत बालभारती, गँगागिरी मठ के महंत खुशालगिरी महाराज का भी आशीर्वाद मिलेगा.

धर्मपुरीजी का धुणा के महंत जगरामपुरी, हमीरपुरा मठ के महंत नारायणपुरी, महंत मोटनाथजी महाराज, महंत जोरानपुरी महाराज भी महोत्सव में शामिल होंगे.

भोपा मठ के महंत फागणपुरी, लालपुरी मठ के महंत पारसपुरी, चंचलप्राग मठ के महंत शंभूनाथ, मोढा़ मठ के महंत प्रेमगिरी भी आएँगे.

हरसाणी मठ के महंत दिनेशभारती, स्वामी का गाँव मठ के महंत दौलतपुरी व मोढा़ के भोपा गौरधनदास का भी आशीर्वाद महोत्सव के दौरान मिलेगा.

Comments (0)
Add Comment