संस्कारधानी में कल से रहेगी रास गरबा की धूम, आएंगे छत्तीसगढ़ के कलाकार

शेयर करें...

राजनांदगांव। पद्मश्री पंडित गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आज से रास गरबा की धूम रहेगी। नवरात्रि के पर्व पर मां शक्ति की आराधना करते हुए श्री राष्ट्रीय करणी सेना और पद्मावत महिला कल्याण समिति तथा श्री कृष्ण सांस्कृतिक महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में 6 अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर तक राज गरबा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में छत्तीसगढ़ के कलाकार शिरकत करेंगे, वही संस्कारधानी के लोग भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
नवरात्रि के पावन पर्व पर रास गरबा के इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के कलाकार भी शामिल होंगे। वहीं कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों में प्रचलित राज गरबा पैटर्न की भी प्रतियोगिताएं होंगी, जिस पर प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग पुरस्कार की राशि रखी गई है। आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि 6 अक्टूबर से आयोजन की शुरुआत की जा रही है। इस दौरान देश के नामी कलाकार लकी तरार भी बतौर निर्णायक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
आयोजन में जिले के अलग.अलग क्षेत्र में समाज सेवा का कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति ने समाज के अलग-अलग क्षेत्र में निःस्वार्थ सेवा कर रहे लोगों का चयन कर उन्हें सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन रखा है। रास गरबा के इस आयोजन के दौरान समाज सेवाओं का सम्मान किया जाएगा।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment