राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव क्षेत्रों में जुआ, शराब, चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुये दिनांक 02.10.2024 को प्रार्थिया ने थाना हाजिर अपने नाबालिक बेटी के साथ किसी बाहरी लड़के के द्वारा स्कूल के अंदर घुसकर छेड़खानी करने पर मना करने से आरोपी के द्वारा गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट करने पर अपराध क्रमांक 296, 351; (2), 74, 75 (1), 333 बीएनएस 8 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना की जांच कर आरोपी की पता-तलाश कर दिनांक 03.10.2024 को आरोपी को गिरफ्तारी की कानूनी मंशा से अवगत कराकर, गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दी गई है। आरोपी भूपेन्द्र यदू पिता स्व. संतोष यदु, उम्र-23 साल, पता-ग्राम गोड़री, थाना-डोंगरगांव, जिला-राजनांदगांव को ज्युडिशियल रिमांड पर 04.10.24 को जेल भेजा गया है। थाना डोंगरगांव पुलिस की विवेचना कार्यवाही सराहनीय रहा है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)