राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम रीवागहन में उल्टी-दस्त के मरीज मिलने पर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर सर्वे कर उल्टी-दस्त के मरीजों की जानकारी ली गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न, जिला सर्वेलेंस अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदकिशोर टंडन ने ग्राम रीवागहन में घर-घर सर्वे कर उल्टी दस्त के प्रकरणों की जानकारी ली। डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि ग्राम रीवागहन में अब तक कुल 20 उल्टी-दस्त के मरीज मिले हैं, जिनमें से सभी मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी, देखभाल एवं उपचार मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में किया जा रहा है। सभी मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सा सहायक आनंद बांसोड़, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा पूरे गांव का भ्रमण एवं सर्वे कर सभी लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई तथा दवाइयों का वितरण किया गया। ग्रामीणों को पानी को उबाल कर पीने तथा ताजा व गर्म भोजन करने की सलाह दी गई। उन्होंने गांव में निगरानी एवं सूचना तंत्र को प्रभावी करने के लिए सभी मैदानी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हंै। उल्टी-दस्त के मरीज मिलने पर मितानिनों की टीम को त्वरित सूचना देने कहा गया है। गांव में स्वास्थ्य अमले द्वारा शिविर भी लगाया गया है। जिससे कोई भी नया मरीज मिलने पर तुरंत उपचार उपलब्ध कराया जा सकेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी रैपिड टीम को क्रियाशील किया गया है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)