राजनांदगांव। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा नगर निगम द्वारा आयोजित किया गया। पखवाड़ा के तहत 27 व 30 सितंबर तथा 1 अक्टूबर को गांधी सभागृह में आयोजित सफाई मित्रों का हैल्थ चेकअप व केन्द्र एवं राज्य शासन योजनांतर्गत लाभ प्रदान करने हेतु पंजीयन शिविर में सफाई कर्मी एवं स्वच्छता दीदीयों ने परिवार सहित बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 1 हजार से अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा शासन की योजना का लाभ देने पंजीयन भी किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि शासन निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता के लिये सफाई मित्र सुरक्षा शिविर एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। इसी कड़ी में 27 व 30 सितंबर तथा 1 अक्टूबर को सफाई मित्रों का हैल्थ चेकअप व केन्द्र एवं राज्य शासन योजनांतर्गत लाभ प्रदान करने हेतु पंजीयन शिविर गांधी सभागृह में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत संचालित दो मेडिकल मोबाईल यूनिट के माध्यम से 1 हजार से अधिक सफाई मित्रों तथा स्वच्छता दीदीयों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें लेब टेस्ट कर कर्मियों को दवा वितरण किया गया।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजित पंजीयन शिविर में सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने सफाई कर्मियों ने आवेदन प्राप्त किया, जिसमें आयुष्मान योजना, सफाई कर्मियों ने श्रम पंजीयन, प्रधानमंत्री सुक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने सफाई कर्मी व स्वच्छता दीदीयों ने पंजीयन कराया। उन्होंने बताया कि स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता के तहत शहर को कचरा मुक्त करने कचरा पृथककरण, साफ सफाई के संबध में लोगों को समझाईश दिया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत वार्डो, सार्वजनिक स्थलों, तालाबों, उद्यानों आदि में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)