मोहला। समाज में किसी व्यक्ति की पहचान उसके खान-पान, कपड़े और मकान से बनती है। यह तीन चीजें जीवन की नितांत आवश्यकताओं में शामिल है। इसके बिना जीवन की धारा को गति देना संभव नहीं हो पता है। जीव-जंतु हो या पशु-पक्षी या इंसान, चैन के साथ रहने के लिए एक आशियाने की आवश्यकता होती है। अपना खुद का मकान होना हर इंसान का एक सपना होता है। इसके बगैर कोई भी इंसान चैन की नींद नहीं सो पता है। ऐसे बेघर लोगों के सपनों को पंख देने का काम प्रधानमंत्री आवास योजना कर रहा है। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत विकासखंड मानपुर के ग्राम पंचायत टोहे निवासी श्री सुंदरलाल का सपना साकार हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना से श्री सुंदरलाल को पक्का आवास मिला है। उनसे बात करने पर उन्होंने बताया कि उनका मकान पहले कच्चा था, जिसमें पूरे परिवारजन को बारहों महीने रहने में परेशानी होती थी। सर्व सुविधा युक्त प्रधानमंत्री आवास योजना मिलने से उसके जीवन को एक नया पंख मिला है, और वह चैन की नींद सो पाता है। उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना मिलने से उसके जीवन में एक नया उजियारा आया है और उसे रात में बेचौनी से गुजरना नहीं पड़ता है। उन्होंने बताया कि वह अब कच्चे मकान के भय से मुक्त होकर चैन की नींद सोता है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)