राजनांदगांव। दरअसल जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम दो दिनों के रायपुर प्रवास पर थे, जिस दौरान कुछ कार्यों के चलते राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डा. रमन सिंह से शिष्टाचार भेंट की। प्रदेशभर में इस मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं और राजनांदगांव विधानसभा में सरगर्मी तेज हो गई है। 2023 विधानसभा चुनाव में शमसुल जोगी कांग्रेस से राजनांदगांव विधानसभा प्रत्याशी भी घोषित हुए थे, जिनके नामांकन को षड्यंत्रपूर्वक निरस्त कर दिया गया था। शमसुल आलम राजनांदगांव में तीसरे मोर्चे के सबसे कद्दावर नेता माने जाते हैं। शमसुल आलम ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। साथ ही बताया कि अकलतरा विधानसभा प्रत्याशी ऋचा अमित जोगी के जन्मदिन के अवसर पर जोगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को उपस्थिति में केक काटकर बधाई दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ जिला महासचिव मिलाप बघेल उपस्थित रहे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)