राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस, सउनि येनलाल चन्द्राकर, कुंजलाल साहू, थानेश्वर प्रसाद बांधव, कमल किशोर श्रीवास्तव एवं यातायात टीम द्वारा शहर के महावीर चौक से जय स्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक में रोड में सामान लगाकर व्यवसाय कर रहे थे, जिसके कारण यातायात संचालन में असुविधा हो रही थी, जिसे यातायात टीम द्वारा हटाया गया, ताकि आमजनों को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हों। साथ ही यातायात टीम द्वारा रोड के दोनों तरफ चूना लगाकर मार्किंग किया गया एवं व्यापारियों को अपना सामान सफेद पट्टी के अंदर लगाकर व्यवसाय करने समझाईश दिया गया। यातायात पुलिस की राजनांदगांव के सभी व्यवसायी से अपील है कि सामान रोड पर बाहर न निकाले एवं दुकानों में आने वाले ग्राहकों के लिये पार्किंग की व्यवस्था करें। जिससे शहर के भीतर होने वाले जाम से छुटकारा पाया जा सके। यातायात व्यवस्था बनाये रखने यातायात विभाग एवं आम जनता का सहयोग करें एवं यातायात नियमों का पालन करें।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)