राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर के भीतर अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुधार हेतु यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस, सउनि येनलाल चंद्राकर, कुंजलाल साहू, कमल किशोर श्रीवास्तव, थानेश्वर प्रसाद बांधव, शरद मसीह एवं यातायात टीम द्वारा शहर के जय स्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, जूनी हटरी, गुड़ाखू लाईन, आजाद चौक, भगत सिंह चौक, जलाराम मिष्ठान भंडार में बेतरतीब तरीके से नो-पार्किंग एवं आम रोड में खड़े कुल 48 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 14400 रूपये जुर्माना वसूला गया। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा। यातायात पुलिस की आम जन से अपील है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग करें, आम रोड पर वाहन खड़ी कर यातायात बाधित न करें, यातायात व्यवस्था बनाये रखने यातायात पुलिस का सहयोग करें, यातायात नियमों का पालन करे एवं असुविधा से बचे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)