राजनांदगांव। पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर हुई व्यापक बैठक को संबोधित करते हुये क्षेत्रीय सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि हमारे पड़ोसी मुल्क बंग्लादेश में हुई घटना के बाद देश के भीतर अलगाववादी व विघटनकारी तत्व फिर से सिर उठाने की कोशिश कर रहे है। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिये कि भारत की बहुमत जनता न्यायप्रिय, शांतिप्रिय व लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करती है, फिर देश में एनडीए व भाजपा के नेतृत्व में लोकतांत्रिक सरकार कार्यरत् है जिससे उनके मनसूबे पूरे होने वाले नहीं है।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री पांडे ने सदस्यता अभियान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुये कहा कि एक दशक बाद पार्टी नये सिरे से सदस्यता अभियान आगामी 2 सितंबर से प्रारंभ करने जा रही है, इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई-दिल्ली में एक समारोह के साथ सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे, इसके बाद सभी के सदस्य बनने का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि श्सशक्त भाजपा से ही समृद्ध भारत की नींव डाली जा सकती है। भाजपा जितनी मजबूत होगी, देश का आर्थिक विकास भी उतना ही बलशाली होगा। हम विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था तो बन ही चुके है, आने वाले समय में हम विश्व की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में एक होगें, यह किसी जादुई स्वप्न से कम नहीं है। यह सब इसलिये संभव हो पाया कि इस देश में भाजपा मजबूत है व उनके नेतृत्व में पिछले एक दशक से भारत का नेतृत्व हो रहा है। श्री मोदी दुनिया के सबसे सफल राजनेताओं में शुमार है, विश्व के किसी भी कोनें में कोई संकट हो तो सारी महाशक्तियां उसके समाधान की उम्मीद भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी की ओर देखते है।
श्री पांडे ने सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं से सक्रिय होने का आव्हान करते हुये कहा कि पूरे देश में 10 करोड़ से अधिक सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी के झंडे के तले जोड़ना है। इसके लिये यह आवश्यक है कि कार्यकर्ता गॉव-गॉव, बूथ-बूथ, मोहल्ले-मोहल्ले जाकर एक-एक व्यक्ति से संपर्क कर उन्हें पार्टी की सदस्यता से जोड़ने का महती कार्य करें, ताकि पार्टी को मजबूत बनाया जा सकें व विघटनकारी व अलगाववादी तत्वों को करारा जवाब दिया जा सकें। बैठक के पश्चात् सांसद श्री पाण्डे ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भोजन ग्रहण किया व पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता से करीब दो घंटे कार्यालय में रूककर मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना व सदस्यता अभियान के लिये आने वाली कठिनाईयों से उन्हे अवगत कराते हुये उसका समाधान बताया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला भाजपा के महामंत्री राजेन्द्र गोलछा ने स्वागत भाषण किया और जिले में सदस्यता अभियान को लेकर अब तक की गई तैयारियों से उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत कराया व कहा कि जिले में भारतीय जनता पार्टी का संगठन गांव से लेकर बूथ स्तर तक अत्यंत मजबूत है, अतएव हम सदस्यता अभियान के लक्ष्य को कार्यकर्ताओं के मेहनत व परिश्रम से पूरा कर लेंगे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)