निःशुल्क वृद्धजन आयुष स्वास्थ्य शिविर खपरीखुर्द में ग्रामीणों को किया गया लाभान्वित

शेयर करें...

राजनांदगांव। आयुष्मान आरोग्य मंदिर, शासकीय आयुर्वेद औषधालय पदुमतरा के आश्रित ग्राम खपरीखुर्द में संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देश एवं जिला आयुष अधिकारी डा. शिल्पा पांडे के मार्गदर्शन में 13 अगस्त, दिन मंगलवार को निःशुल्क एकदिवसीय वृद्धजन आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान डॉ. सतेंद्र दुबे के कुशल मार्गदर्शन में महावीर कॉलेज ऑफ आयुर्वेद साइंस के चिकित्सक छात्रों द्वारा डोर-टू-डोर स्वास्थ्य सर्वे किया गया तथा उपस्थित सभी ग्रामीणों का प्रकृति परीक्षण एवं रक्त दाब रक्त शर्करा मलेरिया जांच कर गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गयी तथा शिविर में उपस्थित आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. सुनीता कोचंद्र, डॉ हर्ष साहू, डॉ. हर्षा दुबे द्वारा तदानुरूप जीवन शैली परामर्श एवं व्याधि अनुसार औषधि वितरण किया गया।
शिविर का शुभारंभ ग्राम सरपंच प्रतिनिधि पुरषोत्तम वर्मा, श्रीमती इंदु महोबिया, पुष्पा महोबिया, श्रीमती कस्तूरी महोबिया आदि के द्वारा भगवान धन्वन्तरि की पूजा-अर्चना कर किया गया।
इस शिविर में कुल 236 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधि प्रदान किया गया। जिसमें वृद्धजन 91 मरीज लाभान्वित हुए। साथ ही उच्च रक्तचाप, शुगर जांच, मलेरिया जांच का लाभ प्रदान किया गया। साथ ही इन दिनों खपरीखुर्द में डायरिया के बढ़ते कुछ केस मिलने से उपस्थित सभी ग्रामीणों को वर्षा ऋतु आहार विहार चर्या की जानकारी दी गयी एवं डायरिया रोधक आयुर्वेद औषधि का भी ग्रामीणों को वितरण किया गया।
इस शिविर में सतीश राम, अंजू डडसेना फार्मासिस्ट (आयुर्वेद), नेपाल सिन्हा, शत्रुघ्न यादव, दूजलाल कुंजाम, इंद्राणी साहू, शांति यादव, कस्तूरी महोबिया ने अपनी सेवा प्रदान की तथा शिविर प्रभार एवं संचालन डॉ. हर्षा दुबे द्वारा किया गया।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment