राजनांदगांव। मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल व पंडित विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 2 अगस्त शुक्रवार को कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा का आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के निर्देशन में संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। इससे पूर्व दोनों नेताओं पंडित रविशंकर शुक्ल व पंडित विद्याचरण शुक्ल के तैलचित्र पर कांग्रेसजनों ने पुष्पाजंलि अर्पित कर संगोष्ठी सभा की शुरूआत की। इस दौरान संगोष्ठी सभा को महापौर हेमा देशमुख, पंकज बांधव, श्रीमती शारदा तिवारी, नरेश डाकलिया, प्रमोद बागड़ी ने संबोधित किया।
पूर्व मंत्री धनेश पाटिला ने कांग्रेस के महान विभूतियों को नमन करते हुए कहा कि देश के आजादी के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल की अहम भूमिका रही। प्रदेश के विकास के साथ-साथ भिलाई स्टील प्लांट के निर्माण में अतुलनीय योगदान रहा। विद्या भईया देश के साथ-साथ अविभाजित मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अनेकों कार्य किए है। इंदिरा जी के प्रधानमंत्रित्व काल में सूचना-प्रसारण व जल संसाधन मंत्री बने और देश के विकास में अपना योगदान दिए थे।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि विद्या भईया आजीवन समाजसेवा व देश सेवा में लगे रहे और उन्होंने कई बार लोकसभा में अविभाजित मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। वे छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए काफी संघर्ष किया था। विद्या भइया को कांग्रेस का कद्दावर नेता के रूप में जाना जाता है, वे महासमुंद क्षेत्र के 9 बार के सांसद रह चुके है। विद्याचरण शुक्ल का नाम एक दमदार राजनेता के तौर पर जाना जाता है।
संगोष्ठी सभा में शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, जिपं सदस्य महेन्द्र यादव, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, युवक कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज माखिजा, मोहिनी सिन्हा, बबलू कसार, अभिमन्यु मिश्रा, अजय मारकंडे, मनीष गौतम, खिलेश बंजारे, पार्षद विनय झा, शरद पटेल, पूर्णिमा नागदेवे, प्रतिमा बंजारे, प्रज्ञा गुप्ता, अतुल शर्मा, मानव देशमुख, मामराज अग्रवाल, सुरेन्द्र देवांगन, विशु अजमानी, सुनील रामटेके, नीरज कन्नौजे, संदीप जायसवाल, देव साहू, दीपक राजपूत, शैलेष ठावरे, राहुल देवांगन, आशीष सोनकर, कमलकांत, राजू सिंह राजपूत, ज्ञानदास मानिकपुरी, ज्ञानदास सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे। संगोष्ठी सभा में उपस्थित कांग्रेसजनों का शहर कांग्रेस महामंत्री झम्मन देवांगन ने आभार व्यक्त किया।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)