कलेक्टर ने श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के क्रियान्वयन के संबंध में ली बैठक

शेयर करें...

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक ली। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के निवासियों को अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन कराने श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की गई है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बताया कि श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम यात्रा के लिए जिले को 93 यात्रियों को ले जाने का लक्ष्य प्राप्त है। जिसमें दो अनुरक्षक शामिल है। 91 यात्रियों में 75 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र से तथा 25 प्रतिशत शहरी के आधार पर लक्ष्य प्राप्त हुआ है। यात्रा के लिए निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 75 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा यात्रा के लिए पात्रता निर्धारित की गई है, उसी के अनुरूप पात्र हितग्राहियों को ही यात्रा के लिए चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम यात्रा के लिए यात्रियों का पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को यात्रा के पूर्व यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, आयुक्त नगर पालिक निगम अभिषेक गुप्ता, उप संचालक समाज कल्याण बीएल ठाकुर, जिला स्तरीय रामलला दर्शन अयोध्या धाम यात्रा समिति के सदस्य मूलचंद लोधी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment