नेशन अलर्ट/9770656789
राजनांदगांव. पेरिस ओलंपिक में छत्तीसगढ हॉकी के अध्यक्ष एवं हॉकी इंडिया नई दिल्ली के सह- सचिव फिरोज अंसारी पर्यवेक्षक के रूप में शामिल होंगे. इसके लिए वह 30 जुलाई को पेरिस की उडा़न भरेंगे.
उल्लेखनीय है कि पेरिस में खेलों का महाकुंभ 26 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है. भारतीय हॉकी दल भी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन पेरिस में कर रहा है.
पर्यवेक्षक में रूप में फिरोज अंसारी को हाकी इंडिया ने चुना है. यह संस्कारधानी के साथ ही छत्तीसगढ के लिए भी गौरव की बात है.
अंसारी के पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेने पर हॉकी नर्सरी के खेल प्रेमियों के साथ ही छत्तीसगढ के समस्त हॉकी प्रेमियों एवं खिलाडियों में हर्ष का माहौल है.
इससे पहले भी अंसारी 2012 में लंदन ओलंपिक, 2014 में पुरूष वर्ल्ड कप हॉलैंड, 2018 में महिला वर्ल्ड कप, 2018 में रियो ओलंपिक व 2023 में 19वीं एशियन गेम्स हन्गुजू (चाईना) में भी पर्यवेक्षक के रूप में भाग ले चुके है.
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)