नेशन अलर्ट / 9770656789
सुकमा. नकारात्मक खबरों की जगह इस बार सुकमा सकारात्मक खबर को लेकर प्रदेश से बाहर राष्ट्रीय पटल पर चर्चा में है. दरअसल, एक या दो नहीं बल्कि सीधे चार बच्चों की माँ बनकर यह चर्चा आदिवासी महिला ने दिलवाई है.
एक आदिवासी महिला ने एक साथ 2 लड़के और 2 लड़कियां को जन्म दिया है. फिलहाल सभी बच्चे और मां सुरक्षित बताई गई हैं. महारानी अस्पताल में इनकी देखरेख की जा रही है.
एक साथ चार बच्चों को जन्म देने वाली महिला की उम्र 24 साल बताई जाती है. बीते दिनों उसे प्रसव पीडा़ होने पर जगदलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
महिला ने सीजेरियन आपरेशन से शुक्रवार को बच्चों को जन्म दिया. चूंकि निजी अस्पताल में उतनी व्यवस्था नहीं थी इस कारण उन्हें महारानी हास्पिटल में शिफ्ट किया गया.
बहरहाल, बस्तर संभाग में इस तरह का यह संभवत पहला मामला होगा. चार बच्चों के जन्म लेने से परिवार में खुशी का माहौल है. बच्चों को महारानी अस्पताल के NICU में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी देखभाल की जा रही है.