राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस विशेष महत्तम अवसर पर पंच प्रण-प्रतिज्ञा कार्यक्रम एवं अन्य विशेष कार्यक्रम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी इकाई के द्वारा आयोजित किये गये। सर्वप्रथम संस्था प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा द्वारा कारगिल विजय दिवस स्मारक के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पांजली अर्पण कर अमर शहिदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित संस्था के वरिष्ठ प्राध्यापकगण तथा एनण्सीण्सी एवं रासेयो छात्राओं द्वारा भी स्मारक तैल्य चित्र पर सलामी एवं पुष्पांजली अर्पित की गई।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य द्वारा उपस्थित सभी को सुसंस्कार व्यक्तित्व निर्माण तथा राष्ट्र को विकास पथ पर अग्रसर करने हेतु पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलाई गई। साथ ही संस्था प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा द्वारा कारगिल विजय की शौर्य गाथा के संबंध में अभिप्रेरक विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा कारगिल विजय के अमर शहिदों के प्रति संभाषाण कविताएं व्यक्त किये गये तथा संस्कृतिक गीत, नाटिका प्रस्तुत कि गई तथा कारगिल विजय शौर्य गाथा से संबंधित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। कारगिल विजय आपरेशन में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान में एनसीसी, एनएसएस इकाई के तत्वाधान में डॉ. आलोक मिश्रा एवं वरिष्ठ प्राध्यापक द्वारा कदम, आंवला वृक्षों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का श्रेयस्कर संचालन डॉ. कृष्ण कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. कृष्ण कुमार द्विवेदी द्वारा कारगिल आपरेशन विजय की संक्षिप्त जानकारी कारगिल विजय की महत्ता एवं परंमवीर चक्रए महावीर चक्रए एवं वीर चक्र से सम्मानित अमर शहीदों की शौर्य, साहस, वीरता के विवरण के साथ सभी को राष्ट्र रक्षा के लिए गौरव आवाहन भी किया। कार्यक्रमों का श्रेष्ठ संयोजन श्रीमती रामकुमारी धुर्वा एवं श्रीमती तारा ठाकुर प्रभारी प्राध्यापक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ एवं समापन अवसर पर एनसीसी, एनएसएस छात्राओं द्वारा वंदे मातरम, भारत माता की जय जैसे राष्ट्र भक्ति प्रेरणा के नारे गुंजायमान किये गये।