राजनांदगांव। महापौर हेमा देशमुख ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण्य बजट में छत्तीसगढ़ के साथ भारी भेदभाव किया है। उन्होंने इस प्रदेश को विशेष कुछ भी नहीं दिया है, जबकि आंध्र और बिहार पर भारी भरकम धन लुटाया है। श्रीमती देशमुख ने कहा कि चुनाव के समय डबल इंजन की सरकार का दम भरने वाली भाजपा को भाजपा शासित राज्य में तो और अधिक धनराशि देनी चाहिए, ताकि विकास कार्य को गति मिले, लेकिन यहां की जनता के साथ घोर विश्वास घात किया है। उन्होंने युवाओं को पहले भी चला है और अब भी चल रही है। श्रीमती देशमुख ने कहा कि 15000 रुपये पहले नौकरी करने वाले युवाओं को देने की बात कहना हास्य पद लगता है और देना है तो अच्छी खासी तनख्वाह दे वेतन भत्ते बढ़ा कर दे। किसानों को भी छलने का काम किया है डबल इंजन की सरकार पूर्व में छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल नीति कांग्रेस सरकार के समय किसानों का जो बोनस बचा था उसे भी अटका कर रखी है, जबकि इस सरकार बनते ही दे देना चाहिए ऐसे में किसान आंदोलन नहीं करेंगे तो और क्या करेंगे।
श्रीमती देशमुख ने आगे कहा कि बजट में जो सस्ता हुए जैसे सोना-चांदी, प्लेटिनम, मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, बिजली के तार, सोलर सेट्स, लेदर और सीफूड्स इससे आम जनता को कोई लेना-देना नहीं है। बजट में तो लगातार जो महंगाई बढ़ रही उन्हें कम करना चाहिए। लगातार बढ़ रही महंगाई से आम जनता की कमर टूट चुकी है। मोदी सरकार को तीसरी बार अवसर देकर जनता पछता रही है और चुनाव के समय कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाएं याद आ रही है।