राजनांदगांव। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मेहुल मारू ने मोदी सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी रेवडियां बांट रहा है, ताकि एनडीए बची रहे। ये देश की तरक्की का नहीं, मोदी सरकार बचाओ बजट है। 10 साल बाद उन युवाओं के लिए सीमित घोषणाएं हुईं हैं, जो सालाना दो करोड़ नौकरियों के जुमले को झेल रहे हैं। वही किसानों को लिए केवल सतही बातें हुईं हैं, डेढ़ गुना एमएसवपी और आय दोगुना करना सब चुनावी धोखेबाजी निकली। मेहुल मारू ने कहा आये दिन रेल हादसे हो रहें हैं, ट्रेनों को बंद किया गया है, कोच की संख्या घटी है, आम यात्री परेशान हैं, पर बजट में रेलवे के बारे में कुछ नहीं कहा गया है, कोई जवाबदेही नहीं है।