नेशन अलर्ट/9770656789
राजनांदगांव। अपराध न हो इसके लिए पुलिस क्या क्या जतन नहीं करती। अब देखिए न वह अपराधियों का ध्यान अपराध से हटाने उन्हें शतरंज खेलना सीखा रही है। यह अलग बात है कि यदि कोई पुलिस से ही शह और मात खेलना सीख गया तो फिर पुलिस क्या करेगी?
यह कार्यक्रम नवा बिहान अंतर्गत प्रारम्भ किया गया है। जिला जेल में राजनांदगांव पुलिस के सहयोग से यह जारी है। इसकी पहल पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने की थी।
यह आयोजन दस दिनों तक चलेगा। शुभारम्भ 22 जुलाई को हुआ था। नवा बिहान का लक्ष्य कैरियर गाईडेंस, युवा उत्थान मिशन की शुरूआत रही है। खेलकूद को बढ़ावा देते हुए युवाओं को प्रेरित कर नशामुक्ति की ओर ले जाना है।
शतरंज संघ का सहयोग. . .
प्रशिक्षण में जिला शतरंज संघ राजनांदगांव सहयोग कर रहा है, उसकी मदद जिला जेल द्वारा की जा रही है। शुभारम्भ आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग की उपस्थिति में हुआ। जेल अधीक्षक राजनांदगांव अक्षय सिंह राजपूत, ज़िला शतरंज संघ राजनांदगाँव के अध्यक्ष ललित भंसाली, सचिव योगेश डाकलिया, प्रशांत गुप्ता, ऋषभ नाहाटा, मुख्य प्रशिक्षक प्रकाश शर्मा, रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर की देखरेख में शिविर चल रहा है।