राजनांदगांव। मोबाईल टॉवर कंपनी द्वारा लंबे समय से किराये की राशि का भुगतान न करने से क्षुब्ध एक भूमिस्वामी ने किराये के बकाया भुगतान के लिए कलेक्टर संजय अग्रवाल से शिकायत करने की खबर सामने आई है। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से की गई शिकायत में इसका साफ उल्लेख किया है कि, जीओ (रिलायंस) कंपनी ने उनके स्वामित्व वाले भूखंड में मोबाईल टॉवर स्थापित किया था। लगभग दो वर्ष पूर्व किरायेनामा का नवीनीकरण कराने और तय रकम 35000 रूपये प्रतिमाह भुगतान करने का भी उक्त करार में उल्लेख था, किन्तु लगभग दो साल बाद भी उक्त कंपनी वादाखिलाफी करते हूए न तो बकाया किराये की रकम का ही भुगतान कर रही है और न ही भूखंड में लगे टॉवर को ही हटा रही है। ऐसे में भूमिस्वामी उक्त भूखंड का न तो स्वयं ही उपयोग कर पर रहा है और न ही उसे किसी अन्य व्यक्ति को व्यवसायिक दृष्टिकोण से किराये पर ही दे पर रहा है। उक्त भूखंड पर टॉवर सहित और भी कई यांत्रिक सामग्रियां है जो भूखंड में बिखरी पड़ी है, ऐसे में किराया समय पर न दे पाने और बकाया किराये की समस्त रकम का भुगतान न हो पाने की स्थिति में भूमिस्वामी उक्त टॉवर और यांत्रिक सामग्रियों को हटाता भी है तो इसके एवज में खर्च भी अधिक होगा और टॉवर को वहां से हटाना भी संभव नहीं होगा। इस प्रकार से टॉवर कंपनी उनके गले की फांस बन गया है। कुल मिलाकर कंपनी की यह वादाखिलाफी भूमिस्वामी की परेशानी का सबब बनी हुई है। उक्त समस्या से निजात दिलाने और किराये की बकाया रकम का भुगतान करने कलेक्टर से फरियादी ने गुहार लगाई है।