छत्तीसगढ़ के 15 कोल ब्लॉक्स कल होंगे नीलाम

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

www.nationalert.in

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के 15 कोल ब्लॉक्स की नीलामी कल याने कि 21 जून को की जाएगी। यह नीलामी हैदराबाद में रखी गई है। नीलामी का शुभारंभ केन्द्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी करेंगे।

रेड्डी इसके साथ ही वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी के दसवें दौर का शुभारंभ करेंगे। रेड्डी के अतिरिक्त नीलामी में विभाग के राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्ग सहित कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीणा उपस्थित रहेंगे। पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी बोली के लिए यह प्रक्रिया अपनाई गई है।

60 ब्लॉक्स शामिल

उल्लेखनीय है कि इस नीलामी में देश के 60 कोयला ब्लॉक्स शामिल हैं। इनमें से 36 का आंशिक रूप से अंवेषण किया गया है। इसके उलट 24 कोयला खदानों का अंवेषण पूरा कर लिया गया है। इनमें छत्तीसगढ़ के अलावा उड़ीसा के 16 और मध्यप्रदेश के 15 ब्लॉक्स शामिल हैं।

बिहार के 3, पश्चिम बंगाल के 3, महाराष्ट्र का 1, तेलंगाना का 1 और झारखंड का 6 कोयला ब्लॉक्स को मिलाकर कुल जमा 60 कोयला ब्लॉक्स की नीलामी कल हो जाएगी। 8 राज्यों की निगाहें इस नीलामी पर टिकी हुई है।

g kishan reddyias amritlalmallu bhattiSECL
Comments (0)
Add Comment