पत्रकारिता सिखाते-सिखाते वह कैसे बन गया आरोपी..!

शेयर करें...

रायपुर।

पत्रकारिता सिखाते-सिखाते वह खुद आरोपी बन गया। मामला कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है। इस विवि के रीडर शाहिद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उन्हें जमानत भी मिल गई है। बताया जाता है कि उन पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप है।

रायपुर के टिकरापारा पुलिस ने आज विश्वविद्यालय से अली को गिरफ्तार किया। चूंकि शाहिद को इस मामले में पहले से हाईकोर्ट ने जमानत दी हुई है इस कारण टिकरापारा थाने से मुचलके पर छोड़ दिया गया।

क्या है आरोप
बताया जाता है कि अली पर आरोप है पत्रकारिता विवि में नौकरी पाने के लिए फर्जी सर्टिफिकेट का उपयोग उन्होंने किया था। शैलेष खंडेलवाल ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने रायपुर कोर्ट की शरण ली। कोर्ट में पेश न होने पर जेएमएफसी असलम खान ने शाहिद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकाला था। इसकी भी लंबे समय से तामील नहीं हो पा रही थी। अब जाकर टिकरापारा पुलिस ने उन पर कार्रवाई का हथौड़ा चलाया है।

Raipur Policeकुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय
Comments (0)
Add Comment