पेट दर्द करता था, ऑपरेशन में निकला 5 किलो का ट्यूमर

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/मुंगेली.

पेट दर्द से परेशान रही मरीज ने जब जिला अस्‍पताल में उपचार कराना शुरू किया तो चिकित्‍सकों ने गहनता से जांच की। जांच में ट्यूमर की आशंका जताई गई तो ऑपरेशन किया गया। आज ऑपरेशन में 5 किलो का बड़ा ट्यूमर निकाला गया है।

मरीज महिला बताई जाती है। उसका ऑपरेशन जिला चिकित्‍सालय में विशेषज्ञ चिकित्‍सकों की टीम द्वारा किया गया। सिविल सर्जन सह मुख्‍य अस्‍पताल अधीक्षक बताते हैं कि ऑपरेशन करने वाली टीम ने स्‍त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा स्‍मृति लाल, निश्‍चेतना विशेषज्ञ डॉ. राजेश बेलदार सहित नर्सिंग स्‍टॉफ की टीम मौजूद थी। कलेक्‍टर राहुल देव ने भी सफल ऑपरेशन पर टीम को बधाई दी है।

राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के उप संचालक डॉ. वीआर भगत कहते हैं कि दरअसल, समय पर जांच न होने पाने के चलते इस तरह की दिक्‍क्‍त खड़ी होती है। उन्‍होंने बताया कि राज्‍य में चिरायू योजना के तहत 44 तरह की बीमारियों का उपचार किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश में 330 चिरायू दल सक्रिय हैं।

Comments (0)
Add Comment