स्टेशन में नहीं मिलेगा ब्रांडेड वाटर

शेयर करें...

बिलासपुर।

बिलासपुर जोन के सभी रेलवे स्टेशंस पर अब ब्रांडेड कंपनियों का पानी नहीं मिलेगा। दरअसल, इसके लिए रेलवे ने आदेश कर दिया है। तीस अप्रैल के बाद जोन में शामिल तीन मंडल के सभी स्टेशन में रेलवे का रेलनीर ही बेचेंगे।

जोन के उप-मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक की ओर से इस संबंध में रायपुर, बिलासपुर एवं नागपुर के सीनियर डीसीएम को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कहा गया है कि जोन के तीनों डिवीजनों के सभी स्टेशनों में 30 अप्रैल तक ही ब्रांडेड कंपनियों की उन बोतलों के ही पानी स्टेशनों में बेचे जा सकेंगे, जिन्हें रेलवे ने अधिकृत किया है। वहीं 1 मई से स्टेशनों में रेलनीर बिकेगा।

प्लांट बनकर तैयार
बता दें कि रेलवे स्टेशनों में लगातार पानी की बोतलों के संबंध में रेलवे के अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी। इसके बाद रायपुर स्टेशन में अवैध पानी की 3 हजार बोतलें खपाने का बड़ा मामला भी सामने आ गया, जिसे गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने एक मई से स्टेशनों में केवल रेलनीर ही बेचने का निर्णय लिया। बिलासपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में रेलनीर का प्लांट भी बनकर तैयार हो चुका है।

Branded water will not sell at railway stationnation alertrailneerRailway
Comments (0)
Add Comment