कोटगुल के जंगल में नक्सली कैंप

शेयर करें...

कांकेर।

गढ़चिरौली के जंगल में नक्सली कैंप कर रहे हैं। इसका खुलासा रविवार की रात पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद हुआ। सर्चिंग के दौरान पुलिस को एक एसएलआर सहित कुछ और सामाग्री मिली है।

बताया जाता है कि नक्सली कैंप छोड़कर निकल भागे। कुछ नक्सलियों को गोली लगने का अनुमान है। जबकि मौके से नक्सलियों के हथियार भी बरामद हुए हैं। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनव देशमुख के अनुसार कुरखेड़ा के कोटगुल गांव के जंगल में नक्सलियों के कैंप की सूचना होने पर डॉ. महेश्वर रेड्डी के नेतृत्व में संयुक्त सुरक्षा बलों का दल मौके पर गया था।

क्या क्या मिला
रात 11 बजे नक्सलियों को घेरने के बाद दोनों तरफ से फायरिंग चली। मगर अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली मौके से निकल भागे। घटनास्थल की सर्चिंग के बाद मिले खून के धब्बों से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ नक्सलियों को गाली लगी है। मौके से एक एसएलआर, एक 12 बोर की बंदूक, दो दर्जन जिंदा कारतूस, एक क्लेमोर माइन बम, नक्सलियों के पिठ्ठू व अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई।

cg policecrpfmaharashtra policenaxal camp in kotgul forestnaxlites
Comments (0)
Add Comment