Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the jetpack-boost domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/nationalert/domains/nationalert.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the updraftplus domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/nationalert/domains/nationalert.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
पटरी पार पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन : आसिफ – Nation Alert

पटरी पार पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन : आसिफ

शेयर करें...

राजनांदगांव। पटरी पार पानी की समस्या को लेकर उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली एवं पटरी पार पार्षदों, कांग्रेसजनों की उपस्थिति में स्थानीय महावीर चौक से रैली के रूप में निगम कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी कर नगाड़ा बजाकर, मटके फोड़कर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम की अदूरदर्शिता के कारण आज पूरे शहर में लोगों को सिर्फ एक टाइम का पानी मिल रहा है। इस हेतु व्यवस्था सुधारने नगर निगम के आयुक्त को कांग्रेसजनों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
वरिष्ठ पार्षद, पूर्व सभापति हाफिज खान में कहा कि यह पहली बार हुआ है कि मार्च महीने में राजनांदगांव के नागरिकों को पिलाने के लिए नगर निगम के पास कोई प्लान नहीं है, सिर्फ दौरा करके और फोटो खिंचाने से इस समस्या का वास्तविक हल नहीं निकलने वाला है। जरूरत है ठोस कार्यवाही और मजबूत इच्छाशक्ति की, जिसका निगम के वर्तमान कर्णधारों के पास अभाव है। इस हेतु आज कांग्रेस के तत्वाधान में वार्डों के युवा, महिला, बुजुर्ग निगम प्रशासन के समक्ष प्रदर्शन करने को बाध्य हुए।
उत्तर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष आसिफ अली ने कहा कि आज पटरीपार सहित शहर में निगम की तानाशाही के चलते लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने में निगम प्रशासन कुंभकर्णीय नींद सोया हुआ है, जिसे आज नगाड़ा बजाकर उठाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही विरोध स्वरूप मटके फोड़कर विरोध जताया। लोगों ने निगम प्रशासन, राजनांदगांव विधायक, सांसद और महापौर के खिलाफ नारे लगाकर और आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर बताया कि एक हफ्ते के अंदर इस दिशा में उचित कार्य नहीं किया गया तो आगे कांग्रेस द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ श्रीकिशन खंडेलवाल, पार्षद हफीज खान, पार्षद राजा तिवारी, पार्षद छोटे लाल रामटेके, प्रवक्ता रूपेश दुबे, महामंत्री अमित चंद्रवंशी की उपस्थिति में मुख्यरूप से मधुकर बंजारे, समद खान, मनीष साहू, सुरेन्द्र देवांगन, सुनील रामटेके, देवेश वैष्णव, किशन सिंहा, विशाल गड़े, इशाक खान, अजय छेदिया, मनीष गौतम, शेख अनीश, संदीप सोनी, प्रियेश मेश्राम, शैलेश रामटेके, संदीप जयसवाल, जाकिर खान, यासीन खान, अरविंद साहू, गोलू विश्वकर्मा, मोइन गौरी, गोपी रजक, हरीश यादव, सुरेंद्र गुजभिए, राहुल गजभिए, सुरेंद्र गुजभिए, राहुल गजभिए, मनीष साहू, चेतन सिन्हा, सूरज शर्मा, देवेंद्र कल्यारीजान राबिन, जाकिर खान, जीवेंद्र कुंजाम, हरीश यादव, विजय यादव, शंकर लाल, आरके रावत, यासीन शेख, खेम यादव, हेमंत प्रताप सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, लिहांता गजभिए, जीवन लाल चौहान, सतीश लाल, बिलाल खान, सूरज रामटेके, अविनाश, रितेश, सूरज यादव, अमित यादव, संतोष धुर्वे, वीरेंद्र महाराज, अशोक यादव, हरि राम यादव, माधो राव गजभिए, विनोद गजभिए, विनोद यादव, नीलेंद्र यादव, राजा साहू, रमेश मेश्राम, सीमा उत्कल, रामकिशन, नरसिंह साहू, सुभाष बागड़े, अश्वनी यादव, गोलू साहू, सोफिया खान, देवेंद्र पीटर, अंकित सिंह, पवन, कार्तन, ओमप्रकाश, भरत कुमार क्षत्रिय, संतोषी यादव, बंशी साहू, संतोष यादव सहित सैकड़ों के संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)